ग्राम समाचार, पाकुड़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पाकुड़ द्वारा बीते 5 जून दिन शुक्रवार को फेसबुक-लाइव के माध्यम से अभाविप के कॉलेज अध्यक्ष- बमभोला उपाध्याय ने महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं को संबोधित किया संबोधन की शुरुवात उन्होंने विश्वविद्यालय के नवनियुक्त उप-कुलपति प्रो. सोनाझरिया मिंज जी को बधाई देकर की संबोधन के दौरान मुख्य रूप से स्नातक के विभिन्न सेमेस्टर, महिला महाविद्यालय एवं बी.एड विभाग के छात्र - छात्राओं की उपस्थिति हजारों की संख्या में रही। लाइव के माध्यम से छात्र - छात्राओं द्वारा कई प्रश्न पूछे गए जिसमें विशेष रूप से लॉक-डाउन खुलने के बाद महाविद्यालय खुलने की तिथि, परीक्षा प्रपत्र आवेदन भरने एवं प्रवेशपत्र अंक प्रपत्रों में सुधार करवाने में आ रही परेशानी को लेकर कई छात्र असमंजस में दिखें, महाविद्यालय अध्यक्ष बमभोला ने सभी छात्रों को आस्वाशन दिया कि किसी भी छात्र के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा महाविद्यालय एवं विश्विद्यालय प्रशासन को छात्रों के भविष्य को लेकर सही कदम उठाने होंगे। पूर्व में अभाविप द्वारा 4 बार जिले के एकमात्र के.के.एम. महाविद्यालय में 'पी.जी.' की पढ़ाई शुरू करवाने के आवेदन पर अब विश्वविद्यालय/महाविद्यालय प्रशासन को ध्यान देना ही होगा।
अपने संबोधन में महाविद्यालय अध्यक्ष ने बिना परीक्षा सेमेस्टर में पदोन्नति का विरोध किया और सभी छात्रों को बताया की अगर विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रहितों के खिलाफ गलत फैसला लेने एवं 'पी.जी.' की पढ़ाई के.के.एम. महाविद्यालय में प्रारंभ नहीं करवाने पर विद्यार्थी परिषद छात्रहित में आंदोलन को बाध्य होगी।
महाविद्यालय के छात्रों में उनके संबोधन के बाद सकारात्मक भाव दिखाई दिए व् छात्रों में अभाविप के इस कदम की काफी सराहना हो रही है।
ग्राम समाचार, बिक्की भगत पाकुड़
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें