|
शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए |
ग्राम समाचार, पथरगामा:- आज दिनांक 30 जून 2020 ई० को ग्रामीणों द्वारा हूल दिवस पर शहीद प्रांगन स्थल सोनारचक में शहीद राजवीर सिंह, हरिदेव सिंह एवं क्रांति में हुए तमाम शहीदों सिंधू कान्हु ,चांद भैरव,गणपत ग्वाला, वेजल बाबा एवं चानकू महतो को पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। परंपरागत बाजा गाजा ढोल नगाड़े के साथ अंग्रेजी शोषण और अत्याचार की यादों को जीवंत कर शहीदों को कुर्बानी से सीख लेने की बात स्वीकारी गई। आज़ शहीदों के उत्तराधिकारियों के साथ बेइंसाफी होना शर्मनाक बात है।52 दीप प्रज्वलित कर हूल दिवस की चलायमानता को बरकरार रखने को लोग उत्साहित दिखे।इस क्रम में गलवान घाटी में शहीद हुए 20 जवानों के नाम 20 दीप प्रज्वलित कर उनके जज्बे को सलामी और श्रद्धांजलि दी गई।
-: अमनराज, पथरगामा :-
Editor -
भुपेन्द्र कुमार चौबे
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें