ग्राम समाचार,पथरगामाः- शनिवार 6 जून की संध्या अंचलाधिकारी राजू कमल ने सुंदर नदी के नजदीक बिना माइनिंग चालान का बोल्डर लोड एक हाईवा संख्या जेएच 17 इ 906 को जप्त कर लिया।जप्त हाईवा ओवरलोडेड था।अंचलाधिकारी ने बताया कि जप्त हाईवा को थाना के सुपुर्द कर कानूनी कार्रवाई हेतु जिला खनन पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है। अंचलाधिकारी के इस कार्रवाई से पत्थर माफियाओं में हड़कंप व्याप्त है।
-: अमन राज,पथरगामा :-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें