![]() |
चिमनावास गांव के सरकारी स्कूल में दाखिले के लिए घर-घर जाते टीम के सदस्य। |
ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : खोल ब्लॉक के ग्राम चिमनावास स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला की ओर से शनिवार विशेष नामांकन अभियान चलाया गया। जिसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया और कमेटी ने घर-घर जाकर अपने बच्चों का सरकारी स्कूल में दाखिले के लिए अनुरोध किया जिसका बहुत ही सकारात्मक परिणाम रहा और 22 बच्चों का दाखिला किया गया। इस मुहिम मे मुख्य रूप से चिमनावास के मुख्य शिक्षक सोमप्रकाश, जीपीएस भठेडा में कार्यरत मुख्य शिक्षक रणवीर सिंह, जीपीएस आलियावास के मुख्य शिक्षक संजय चौहान, जीपीएस प्राणपुरा के शिक्षक सत्यवीर सिंह, चिमनावास की सरपंच मोनिका देवी व उनके पति ओमप्रकाश, आंगनवाड़ी वर्कर उर्मिला देवी, एसएमसी के प्रधान आदि सभी के सहयोग से घर-घर जाकर 22 नए बच्चों का दाखिला कराया गया और प्राथमिक स्कूल को मर्ज होने से बचाया। इसके अलावा टीम ने बच्चों का होमवर्क भी चैक किया और उन्हें पुस्तकें भी वितरित की गई। उनके इस सराहनीय योगदान के लिए शिक्षा अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए सभी सहयोगी साथियो का आभार जताया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें