 |
जुलाई से स्कूल खोलने के विरोध में अभिभावको के साथ समाजसेवी संजय शर्मा बैठक करते हुए। |
ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : सरकार ने एक जुलाई से स्कूल खोलने के लिए जिलावार कमेटियों का गठन किया है और ये कमेटियां सरकार को एक जुलाई से स्कूल खोलने के संबंध में जल्द ही रिपोर्ट भेजेगी। इसी को लेकर पैरेंट्स में डर का माहौल बन रहा है। इस विषय के संदर्भ में समाजसेवी संजय शर्मा ने मोहल्ला नई बस्ती के पैरेंट्स की सैनी चौपाल में मीटिंग बुलाई और सभी पैरेंट्स से विचार विमर्श किया। मीटिंग में मौजूद मास्टर धर्मपाल सैनी, ताराचंद यादव, लक्ष्मीनारायण सैनी, ओमप्रकाश भालिया, नेमीचंद सैनी, पूरनमल, राजेश यादव आदि अभिभावकों ने बताया कि सरकार स्कूल खोलने को लेकर कितनी भी तैयारियां कर ले। चाहे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के दावे करे। लेकिन बच्चों से सोशल डिस्टनसिंग की अनुपालना करवाना व्यवहारिक रूप से सम्भव नहीं है। ऐसे में सरकार को एक जुलाई से स्कूलों को खोलने के विचार को छोड़ देना चाहिए। सरकार को यह वर्ष जीरो वर्ष घोषित करके सभी बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट कर देना चाहिए। जब इसराइल, फ्रांस जैसे विकसित देशों में स्कूल खोलने पर हजारों बच्चे कोरोना से संक्रमित हो गए थे। तब वहाँ की सरकार को भी स्कूल बन्द करने पड़े थे तो ऐसी स्थिति में यहाँ की सरकार को भी सोच विचार कर तब तक स्कूल नहीं खोलने चाहिए। जब तक कोरोना की कोई दवाई, वैक्सीन आदि मार्किट में नहीं आ जाती या फिर कोरोना के ऊपर नियंत्रण नहीं हो जाता। यदि सरकार ने जबरदस्ती स्कूल खोलने के आदेश जारी किए तो हम अपने बच्चों को स्कूलों में बिल्कुल भी नहीं भेजेंगे और दूसरे पैरेंट्स को भी बच्चों को स्कूलों में नहीं भेजने के लिए जागरूक करेंगें।
Editor -
राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें