![]() |
रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित करते हुए SDM रविन्द्र यादव। |
ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : जिला रेवाड़ी की कब-बुलबुल शाखा द्वारा रविवार को रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से गुरूटेक सिटी रेवाड़ी में 14वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसडीएम रविन्द्र यादव ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनका सम्मान किया। शिविर में 52 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। एसडीएम रविन्द्र यादव ने सभी रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। जरूरतमंदों के जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान का बहुत बड़ा महत्व है। इसलिए सभी को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदाओं को खुद पर गर्व होना चाहिए कि उनके द्वारा दिया गया रक्त जिंदगी बनकर लोगों की रगों में बहेगा। उन्होंने कहा कि शाखा ने कोरोना संकटकाल में रक्तदान शिविर लगाकर बहुत ही नेक कार्य किया है, जिससे रक्त की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी और लोगों की जाने बचाई जा सकेंगी। इस मौके पर जिला रेवाड़ी की कब-बुलबुल शाखा के कब अमित कुमार, अध्यक्ष गुरूटेक सिटी डा.भयराम यादव, डीजीएम विरेन्द्र सिंह, सुरेश कुमार, सतीश मस्तान, डा. नीतू सहित अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें