![]() |
बावल में घर-घर जाकर लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियों के पत्रक वितरित करते हुए। |
ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ओजस्वी नेतृत्व में केन्द्र सरकार की दूसरी पारी का उपलब्धियों से भरा एक वर्ष पूरा होने पर हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने रविवार को बावल विसक्षेत्र में अपने बूथ से जनसंपर्क अभियान शुरू करते हुए पत्रक वितरित किए। सहकारिता मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले एक वर्ष में देश को सशक्त बनाने और जनकल्याण के क्षेत्र में बुलंद हौंसले के साथ बुलंद फैसले लिए हैं। मोदी सरकार की पिछले एक वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पंहुचाने का कार्य आज से शुरू हो गया है और एक सप्ताह में घर-घर पत्रक पंहुचाएं जाएंगे। इस दौरान सहकारिता मंत्री ने सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों को बखूबी पालन किया और लोगों से भी कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करने का आह्वान किया। सहकारिता मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार की दूसरी पारी का एक वर्ष शानदार एवं ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा। इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने जरूरतमंद के जीवन स्तर को सुधारने के लिए चिरप्रतिक्षित मांगों व आकांक्षाओं को पूरा करने का काम किया है, वहीं देश के सशक्तिकरण के लिए तीन तलाक की समाप्ति, धारा 370 हटाना, लद्दाख को केन्द्र शासित राज्य बनाना, अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना, शरणार्थियों के लिए नागरिक संशोधन कानून बनाना प्रमुख रूप से शामिल हैं।
डा. बनवारी लाल ने कहा कि आज पूरा विश्व कोविड-19 वैश्विक महामारी से त्रस्त है। ऐसे में पीएम मोदी ने समय रहते लॉक डाउन की घोषणा सहित अन्य प्रभावी कदम उठाकर कोरोना पर लगाम लगाकर देश के लोगों की जान बचाई, जिसकी सराहाना विश्व के अन्य देशों ने भी की है। कोरोना महामारी संकट का सरकार ने जिस तरह से मुकाबला किया है वह अभूतपूर्व है। केंद्र सरकार ने आर्थिकता को फिर से पटरी पर लाने के लिए 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज दिया है ताकि उद्योग, व्यापार व कृषि को इस संकट से दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का संकल्प हम सब को परम वैभव तक पहुंचाएगा। सहकारिता मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार गरीबों के साथ-साथ किसानों, मजदूरों छोटे बड़े कारोबारियों सहित अन्य के लिए लगातार काम कर रही है। प्रवासियों के लिए अनाज वितरण से लेकर उनके खाता में सीधे राशि भेजी गई। मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, पशुपालन आदि के लिए सरकार पूरा सहयोग दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जिनका लाभ देश की जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री की सोच है कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि देश व हरियाणा प्रदेश के लोगों को विश्वास हो गया है कि उनका भविष्य सुरक्षित और देश मजबूत हाथों में है। विश्व खादय सुरक्षा दिवस पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पैदा हुए संकट में प्रत्येक जरूरतमंद तक खादय सामग्री पंहुचाना दुनिया में बड़ा लक्ष्य है। हमारी सरकार ने कोरोना के संकट काल में यह सुनिश्चित किया है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए और स्वच्छ खाना मिले। प्रशासन को स्पष्ट निर्देश हैं कि इस कार्य के लिए सरकार की ओर से संशाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें