रेवाड़ी के आरडीएस गर्ल्स कॉलेज में पौधारोपण करते AM टीम के सदस्य। |
ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : शहर की समाजिक संस्था एएम टीम इंडिया ने शहर के आरडीएस कॉलेज में रविवार को पौधारोपण किया और पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। इस कॉलेज मे पिछ्ले साल टीम ने मियावाकी विधि से जंगल तैयार किया था आज उसकी सही देखभाल से वो पुरा खिल चुका है। पेड़ो पर फुल लहरा रहे है, इस जंगल मे हर दिन माली जोधा पानी देते है और इसकी देखभाल करते है। टीम ने अब इस जंगल मे नए पेड़ लगाये है। टीम इस बार भी ऐसे दुसरे जंगल तैयार करेगी। पौधारोपण मे टीम के सदस्य सचिन सैनी, योगेश रोहिल्ला, संजू सैनी, निखिल कौशिक, घनश्याम सैनी, दीप, नीरज सैनी, अंकित अग्रवाल आदि ने अपना योगदान दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें