Rewari News : रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार और प्रशासन को घेरा


ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाडी : कोरोना संकट के समय में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा भेदभाव करना बडा ही दुर्भागयपूर्ण है। भाजपा सरकार द्वारा कोरोना काल में सरकारी राशन मिलने वाले टोकन अपने ही कार्यकर्ताओं में बांट दिए जबकि जरूरतमंद लोगो को छोड़ दिया गया। सरकारी राशन वितरण में राजनीति न करके सभी जरूरतमंद को राशन मिलना चाहिए। यह कहना है रेवाडी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव का। शनिवार को मीडिया के नाम प्रैस नोट जारी कर विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि धारूहेडा सहित पूरी रेवाडी विधानसभा से उनके पास शिकायत आ रही हैं कि सरकारी राशन विरण में पक्षपात किया जा रहा है। राशन मिलना चाहिए पूरे परिवार को जबकि दिया जा रहा है परिवार के एक ही सदस्य को। चिरंजीव राव ने कहा कि इस बारे में में उन्होंने डीएफएससी से भी फ़ोन पर बात की है इसकी जल्द से जल्द जांच करें ताकि हर जरूरतमंद व्यक्ति को सरकारी राशन मिल सके। विधायक चिरंजीव राव ने अनाज मंडियों में अनाज रखने की समुचित व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिले की मंडियों में खुले में पड़े सरसों व गेहूं की बोरियां बार-बार बरसात होने से भीगकर ख़राब हो रही हैं। किसानो ने खून पसीना बहा करके पैदावार मंडियों तक पंहूचा दी है। लेकिन सरकार की लापरवाही से उठान समय पर नही हुआ, जिसका नतीजा आपके सामने है। विधायक ने कहा कि एक तरफ तो सरकार पैदावार को खराब करने में लगी है दूसरी तरफ जरूरतमंदों को राशन तक नही मिल रहा है। सरकार उठान समय पर करवा लेती तो इस पैदावार से किसी गरीब का पेट भर सकता था। इन बातों से सपष्ठ है कि मौजूदा सरकार जनता की कितनी हितेषी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि रेवाडी पुलिस के लिए कोरोना संक्रमित मिल रहे आरोपी बडा खतरा बन सकते हैं। इसलिए पुलिस की सुरक्षा के लिए यहां सुरक्षा इंतजाम तत्काल जरूरी हैं। रोहतक में पुलिस को पीपीई किट, गलास इत्यादि सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने शुरू कर दिए हैं तो रेवाडी पुलिस को भी तुरंत सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने चाहिए। विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि शहर में जगह-जगह कूडे के ढेर लगे हुए हैं, सडकों की खस्ता हालत हो गई है इन पर भी किसी का ध्यान नही है। उन्होंने कहा कि नहर के छोटे नालों से गांव के जोहड, बुस्टिंग स्टेशन व डिगों को भरना चाहिए ताकि नहर जाने के बाद भी गांव में पानी की सप्लाई हो सके और लोगों को पानी की दिक्कत का सामना न करना पडे।  
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें