ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर की युथ रेडक्रॉस इकाई ने योग विभाग से संयुक्त तत्वावधान में योग के महत्व को जानते हुए आसनों की एक श्रंखला बनाई हैI विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रोफेसर एसके गक्खड़ जी ने अपने संदेश में कहा कि योग करना समय की आवश्यकता है तथा इस महामारी से बचाव में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका हैI यूथ रेडक्रास के कार्यक्रम समन्वयक डॉ विजय सिंह ने बताया कि इस श्रंखला में पवनमुक्तासन, हलासन, सर्वांगासन, अर्धमत्स्यासन, मत्स्यासन, बकासन, चक्रासन, शीर्ष आसन, पद्मासन आदि आसन योग विभाग के विद्यार्थियों व अध्यापकों की सहायता से तैयार किए गए हैंI इन आसनों पर विडिय समय समय पर विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए है तथा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर योग स्वास्थ्य के नाम से उपलब्ध कराया गया है | अतः विश्वविद्यालय का कोई भी विद्यार्थी एवं अन्य आमजन इन आसनों को करने की प्रक्रिया को देखकर इन्हें सीख सकता है इस कार्य में योग विभाग के अध्यक्ष डॉ सुरजीत सिंह डबास का विशेष सहयोग रहा है तथा इसी विभाग के अध्यापक धर्मवीर तथा विद्यार्थियों सीमा यादव, सायोनारा, निक्की एवं मनजीत ने इन आसनों को तैयार किया हैI डॉ विजय सिंह ने योग विभाग के इस प्रयास में सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद किया है तथा यूथ रेडक्रास की काउंसलर डॉ रीना हुड्डा एवं श्री जसविंदर सिंह का इसमें काफी सहयोग रहा हैI विश्वविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस इकाई समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम करती रही है।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : आईजीयू मीरपुर में योग एवं यूथ रेड क्रॉस इकाई ने बनाइ योगासनों की श्रंखला
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें