मंत्री डॉ बनवारी लाल सोमवार को गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निवास पर पहुंच कर उनके कुशलक्षेम की जानकारी लेते हुए। |
ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : प्रदेश के सहकारिता व अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ बनवारी लाल ने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के निवास पर पहुंच कर उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली और जल्द स्वस्थ होने की कामना की। सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल सोमवार को गृह मंत्री के निवास स्थान अम्बाला कैंट पहुंचे और जानकारी लेने उपरांत कहा कि गृह मंत्री के स्वास्थ में तेजी से सुधार हो रहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले गृह मंत्री जी के पैर में फ्रैक्चर आ गया था। सहकारिता मंत्री ने कहा कि गृह एवं स्वास्थ मंत्री स्वास्थ लाभ के दौरान भी निरंतर कोविड की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। सहकरिकता मंत्री ने कहा कि हम सभी प्रदेशवासी गृह मंत्री जी के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें