Bhagalpur News:बिहार प्रदेश प्रभारी सह सांसद भूपेंद्र यादव द्वारा आयोजित विशेष बैठक में शामिल हुए अर्जित चौबे

ग्राम समाचार, भागलपुर। राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो सह पूर्व प्रत्याशी भागलपुर विधानसभा अर्जित शाश्वत चौबे ने बताया कि प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री, सांसद भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से जनसंपर्क अभियान पर एवं आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई जिसमें सभी बूथों पर सभी सप्तऋषिओं के साथ पिछले 23 दिनों से जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है अभी तक अर्जित शाश्वत चौबे ने 40 वार्डों के 35000 परिवारों में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल के प्रथम वर्ष के उपलब्धियों के कार्यों का पत्रक घर घर जाकर जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया है। प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव ने निर्देश देते हुए कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए आगामी 3 दिनों 6 जुलाई तक सभी स्पतऋषिओं एवं कार्यकताओं के साथ सभी बूथों पर जाकर जन जन तक प्रधानमंत्री के कार्यों का पत्रक पहुंचाने में गति लाना है और जो भी वार्ड अभी छूटा हुआ है वहाँ पहुँचकर सभी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के पत्रक को  पहुंचाना है। बैठक में बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल, नित्यानंद राय, मंगल पांडे, बिहार के सभी सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशी, विधानसभा प्रभारी, जिला अध्यक्ष सम्मिलित हुए। अर्जित ने बताया कि बिहार प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित पहली वर्चुअल कार्यसमिति बैठक का शुभारंभ डॉ संजय जयसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया जिसका समापन बिहार प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव ने किया। अर्जित ने बताया कि बैठक में युवा मोर्चा के द्वारा जारी प्रस्ताव के अनुसार  लॉकडाउन में कोरोना काल के वावजूद भागलपुर में अर्जित ने  लॉकडाउन के क्रम में 10 हज़ार जरूरतमंद परिवारों के 50000 लोगों तक राशन की सामग्री पहुंचाया साथ ही 18000 लोगों तक रेडी फ़ूड पैकेट पहुंचाया। कोरोना महामारी को बढ़ते देखकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक लाख लोगों तक मास्क एवं 25 हज़ार सेनिटाइजर भी पहुंचाया। लॉकडाउन अनलॉक टू की शुरुआत होते ही अर्जित ने  विधानसभा में 100000 लोगों के लिए होमियोपैथी इम्युनिटी बूस्टर आर्सेनिक एल्बम 30 की व्यवस्था कराई है जिसे प्रतिदिन लोगों तक पहुँचाया जा रहा है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दृष्टिकोण से 3-4 दिनों तक लगातार खाली पेट 3-3 बूंद आर्सेनिक एल्बम 30 लेने से कोरोना महामारी से लड़ने में बहुत मददगार साबित हो रहा है। बैठक में मुख्य रूप से अर्जित शाश्वत चौबे के अलावा बिहार प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल,  संगठन महामंत्री नागेंद्रनाथजी, सह संगठन मंत्री शिवनारायण महतो, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे,  विधायक संजीव चौरसिया, विधयक नितिन नवीन, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, युवा मोर्चा प्रभारी संजय गुप्ता, भाजयूमो महामंत्री धर्मेंद्र तिवारी सम्मिलित हुए।


Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति