ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार वॉलीबॉल के भीष्म पितामह व दीवाना क्लब के संस्थापक महेंद्र सिंह का 90 वर्ष की आयु में उनके पैतृक गांव भवनाथपुर में गुरुवार सुबह 8 बजे निधन हो गया। श्री सिंह ने 1946 में दीवाना क्लब भगलपुर की स्थापना की थी। उनके नेतृत्व में दीवाना क्लब ने राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किया। उनके निधन से इस क्षेत्र ने एक महान खिलाड़ी व समाजसेवी को खो दिया है। पूरा बिहार वॉलीबॉल मर्माहत है। इस दुखद समय मे दीवाना क्लब, भागलपुर, भागलपुर वॉलीबॉल संघ एवं बिहार वॉलीबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में शोक सभा आयोजित कर इस क्षेत्र के सच्चे सपूत स्वo महेंद्र सिंह को श्रंद्धाजलि अर्पित किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में मृत्युंजय नारायण सिंह, सतेंद्र चौधरी, अजय राय, मृणाल किशोर, आजाद, मिंटू, मिथिलेश राय, श्री सिंह के पुत्र रंजन सिंह, अजित सिंह, नरेंद्र सिंह समेत रन्नुचक, मकंदपुर, शाहपुर, फतेहपुर, भवनाथपुर, गौरीपुर, हरियो, खरैहिया और अकबरनगर के सैंकड़ों लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर अंतिम प्रणाम किया। उक्त आशय की जानकारी बिहार वॉलीबॉल संघ के कोचिंग सचिव सह भवनाथपुर निवासी श्री नीलकमल राय ने दी। श्री सिंह का अंतिम संस्कार शुक्रवार को सुल्तानगंज गंगा घाट पर किया जाएगा। संवेदना व्यक्त करने वालो में बीवीए के अध्यक्ष आनंद शंकर राजहंस, सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह, प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी समेत बिहार के विभिन्न खेल संगठनों के लोग शामिल थे।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें