ग्राम समाचार, भागलपुर भागलपुर स्थित होटल परिसर में शुक्रवार को बेलहर के माननीय राजद विधायक रामदेव यादव ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार घोषणाओं के डंपोरशंखी सरकार है। सृजन घोटाला के दोषी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ केंद्र में बैठी मोदी सरकार चला रही है। भागलपुर शहर, भागलपुर से पीरपैंती रोड, भागलपुर से जगदीशपुर रोड एवं विक्रमशिला पुल पर लगने वाले जाम से भागलपुर की जनता तबाह है। उन्होंने कहा कि भागलपुर को उपराजधानी बनाने के वादे का क्या हुआ, रेशमी नगर का उद्योग व्यवस्था चौपट हो गई है। भागलपुर में प्रतिदिन हत्या हो रही है। मुख्यमंत्री बालिका गृह में मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार नीतीश के कार्यकाल में हुआ है। इनके कार्यकाल में 50 लाख मजदूरों का पलायन हुआ है। मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। विकास योजनाओं में भारी लूट मची हुई है। शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है। बांका का प्रमुख चांदन नदी पर परिचालन बंद है। बीते 15 साल में घोरघाट पुल नहीं बना सकी है। उन्होंने कहा कि 05 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस के अवसर पर सरकार के जनविरोधी नीति के खिलाफ शंखनाद साइकिल रैली से होगी। भागलपुर रेल मंडल जो पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के द्वारा शिलान्यास किया गया था, उसका अभी तक केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार उद्घाटन नहीं कर सकी है। इस विषय पर भी आंदोलन किया जाएगा। संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु भी मौजूद थे।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें