ग्राम समाचार, भागलपुर। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष पवन मिश्रा के सौजन्य से सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में राहत सामग्री वितरण का सिलसिला लगातार जारी है। पवन मिश्रा के सौजन्य से जरूरतमंद परिवारों के बीच लगातार सूखे राशन का पैकेट भिजवाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को मोबाइल वैन के जरिए पवन मिश्रा ने सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण करवाया। जानकारी देते हुए जिला भाजपा के उपाध्यक्ष पवन मिश्रा ने बताया कि लॉक डाउन के बाद भी लगातार क्षेत्र में राहत सामग्री वितरण का कार्य जारी है। चिन्हित परिवारों को राहत पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर संकट की घड़ी में मैं सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र वासियों के साथ खड़ा रहूंगा। ऐसे परिवार जिनके घर पर अब भी सूखे अनाज की आवश्यकता है। हमलोग मोबाइल वैन के जरिए उन तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं और हर संभव मदद कर रहे हैं। पवन मिश्रा ने सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र वासियों को बिहार सरकार के नए गाइडलाइन का पालन करने और घर से बिना मास्क के नहीं निकलने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सभी क्षेत्रवासी अपने सेहत का ख्याल रखें और मास्क का प्रयोग करें।
Home
Bhagalpur
Bihar
Bhagalpur News:भाजपा नेता पवन मिश्रा ने मोबाइल वैन से क्षेत्र में बंटवाए राहत सामग्री
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें