Bhagalpur News:प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को पाँच महीने की अवधि तक बढ़ाना सरकार का ऐतिहासिक कदम – अमर सिंह

संबोधित करते अमर सिंह कुशवाहा
ग्राम समाचार, भागलपुर। लोजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को पाँच महीने ओर छठ पूजा तक बढ़ाने के फैसले का स्वागत करते हुए अभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं लोजपा के संस्थापक सह केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान द्वारा देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन मुहैया कराने हेतु प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की अवधी छठ पुजा तक बढ़ाए जाने से बिहार के अधिकांश गरीब एवं मजदूर परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री एवं खाध एवं उपभोक्ता मंत्री के द्वारा इस संक्रमण काल में जान ओर जहान दोनो को बचाने के लिए किए गया यह एक सराहनीय कदम है। यह गरीबों के उत्थान के लिए उनकी कटिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में यह एक ऐतिहासिक निर्णय है। गरीब कल्याण योजना का विस्तार प्रधानमंत्री एवं खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री का गरीबों के प्रति संवेदन शीलता ओर उनके  कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सरकार हर महीने परिवार के हर सदस्य को 5 किलो चावल, गेंहू और एक किलो चना दाल मुफ्त देगी। प्रधानमंत्री के इस योजना से गरीबों में खुशी की लहर व्याप्त हैं। लोजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं जन जन के नेता रामविलास पासवान के प्रति अभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। इस मौके पर लोजपा महानगर जिला अध्यक्ष पंकज पासवान, दलित सेना जिला अध्यक्ष पीयूष पासवान, युवा लोजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कैसर बेग, नगर अल्पसंख्यक अध्यक्ष तूफेल आलम, विष्णु शर्मा, बबली वर्मा रवि रंजन एवं मीडिया प्रभारी अरुण कुमार जयसवाल सहित जिला कमेटी के सदस्यगण उपस्थित थे।
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति