ग्राम समाचार, भागलपुर। एसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ रमन सिन्हा ने गुरुवार को महाविद्यालय के जीएफ हॉल में नियमित शिक्षकों के साथ एक बैठक कर महाविद्यालय के विकास और शिक्षण व्यवस्था के गुणात्मक सुधार को लेकर विचार-विमर्श किया। सभी शिक्षकों की उन्होंने राय भी जाना। प्रभारी प्राचार्य बनने के बाद डॉ रमन सिन्हा ने पहली बार शिक्षकों के साथ बैठक कर महाविद्यालय के विकास और सुदृढ़ शिक्षण व्यवस्था के लिए रणनीति बनाई। एसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ रमन सिन्हा ने कहा कि महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास में सभी शिक्षकों और कर्मियों का समेकित सहयोग और टीम भावना जरूरी है। महाविद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता में उत्तरोत्तर सुधार लाने के प्रति वे संकल्पित हैं। एसएम कॉलेज टीएमबीयू का प्रीमियर महाविद्यालय है। इसकी गरिमा और साख को बरकरार बनाये रखने में सबों का सहयोग और समर्पण जरूरी है। महाविद्यालय में स्वच्छ शैक्षणिक वातावरण बनाने में वे कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। मौके पर डॉ नीलम महतो, डॉ रफीकुल हसन, डॉ राजीव सिंह, डॉ मुकेश कुमार सिंह, डॉ मनोरमा सिंह, डॉ आशा तिवारी ओझा, डॉ अनुराधा प्रसाद, डॉ अंजू कुमारी, डॉ सुनील तिवारी, डॉ प्रभात चन्द्रा, डॉ दीपक कुमार दिनकर सहित कई शिक्षक बैठक में उपस्थित थे।
Home
Bhagalpur
Bihar
Bhagalpur News:एसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ने शिक्षकों के साथ बैठक कर महाविद्यालय के विकास के लिए बनाई रणनीति
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें