ग्राम समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह की पहल पर विश्वविद्यालय की शोध पत्रिका चम्पा के पुनर्प्रकाशन को लेकर शनिवार को सिंडिकेट हॉल में सम्पादकीय बोर्ड की बैठक प्रधान संपादक डॉ बहादुर मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में चम्पा पत्रिका के प्रकाशनार्थ हिंदी और अंग्रेजी में प्राप्त आलेखों की समीक्षा की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जितने भी आलेख अबतक प्राप्त हुए हैं, उनमें से इस अंक में प्रकाशन के लिए आलेखों के चयन हेतु पत्रिका के प्रधान संपादक को अधिकृत किया गया। साथ ही पत्रिका के कवर डिजाइनिंग पर भी सहमति बनी। 12 जुलाई को होने वाले विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में चम्पा पत्रिका का लोकार्पण किया जाएगा। बैठक में प्रधान संपादक डॉ बहादुर मिश्र, संपादकीय बोर्ड के सदस्य डॉ योगेंद्र, डॉ उदय प्रकाश सिन्हा, डॉ यूके मिश्रा, डॉ रमन सिन्हा, कन्वेनर डॉ सरोज राय, को-कन्वेनर सह पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर आदि उपस्थित थे।
Home
Bhagalpur
Bihar
Bhagalpur News:चम्पा शोध पत्रिका के प्रकाशन को लेकर एडिटोरियल बोर्ड की हुई बैठक
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें