ग्राम समाचार, भागलपुर। राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो सह पूर्व प्रत्याशी भागलपुर विधानसभा अर्जित शाश्वत चौबे के नेतृत्व एवं चंपानगर मंडल अध्यक्ष गौरव दास की अध्यक्षता, समाजसेवी सजय कुमार झा उर्फ बंटू एवं मधुसूदन झा के सानिघ्य में शनिवार को भागलपुर विधानसभा के चंपानगर मंडल में जनसंपर्क अभियान के माध्यम से घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र दिया गया। इस मौके पर अर्जित ने बताया कि विभिन्न वार्डों में जनसपंर्क के दौरान कई लोगों से मिला और समस्याओं को सुना और अभिलंब करवाई की बात कही। इसी दौरान बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जो मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पंजाब, गुजरात से आए हैं उन सभी प्रवासी मजदूरों से मिला और रोजगार को लेकर उनकी समस्याओं को सुना उन्हें भागलपुर में ही गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत रोजगार मिल सके इस विषय पर चर्चा हुई। अर्जित ने बताया कि आज चंपानगर मंडल के विभिन्न मोहल्लों में तुलसीमिश्रा लेन से जनसपंर्क अभियान की शुरुआत करते हुए केविलाल रोड होते हुए अबीर मिश्र लेन, एमटीएन रोड तक जनसंपर्क अभियान चला कर केंद्र की मोदी सरकार 2.0 के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री द्वारा उल्लेखनीय कार्यों को जन-जन तक इस अभियान चलाया गया। जनसपंर्क में अर्जित शाश्वत चौबे के साथ मंडल अध्यक्ष गौरव दास भाजपा नेता देवकुमार पांडे, अभय घोष सोनू, सुरेंद्र पाठक, युवा समाजसेवी संजय अग्रवाल, अनुपलाल साह, विक्रम यादव, चिंतन झा, प्रवेश राजहंस, वेद प्रकाश आर्य, राहुल चौधरी, विजय रॉय, सुबोध साह एवं समाज के सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
Home
Bhagalpur
Bihar
Bhagalpur news:चंपानगर मंडल में जनसंपर्क अभियान के माध्यम से घर-घर बांटा गया प्रधानमंत्री का पत्र
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें