ग्राम समाचार, भागलपुर। सूचना देने के बावजूद नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त एवं सिविल सर्जन द्वारा लापरवाही बरते जाने के कारण कोरोना फैलने की आशंका को लेकर डॉ प्रीति शेखर पूर्व उप महापौर, निगम पार्षद नगर निगम सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा बिहार ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को एक पत्र लिखा है। पत्र डॉ प्रीति ने कहा है कि 02 जुलाई को प्रातः लगभग 9:00 बजे सूचना मिली कि गौशाला रोड, भागलपुर निवासी एक पैंतीस वर्षीय युवक की कल रात मौत हो गई और उसके परिजनों को सांत्वना देने वाले अपने रिश्तेदारों ने भी मुँह फेर लिया और लाश तक को उठाने से इंकार कर दिया है। बताया गया कि युवक को किडनी सम्बंधित शिकायत थी और स्थानीय किसी प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनकी मौत से अचानक ये अफवाह फैल गई कि युवक की कोरोना से मौत हो गई। स्थानीय लोगों एवं तातारपुर थाना द्वारा सूचना मिलने पर मैंने सिविल सर्जन और अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र वर्मा से बात करते हुए अनुरोध किया कि उनके शव को कोविड प्रोटोकॉल के तहत दाह संस्कार करवाया जाए एवं मृतक का कोरोना टेस्ट भी करवाया जाय। काफी विलम्ब होने पर मेरे द्वारा बार बार आग्रह करने पर सदर अस्पताल द्वारा मृतक का सैंपल कलेक्ट किया गया। परेशानी तो तब हुई जब उस लाश को उठाने के लिए कोई परिजन तैयार नहीं थे। यहाँ तक कि शव को घाट ले जाने आये नगर निगम का शव वाहन भी वापस चला गया। अंततः स्थानीय लोगों की मदद से चार मजदूरों द्वारा बहुत मुश्किल से शव को उठाया गया। हमने एहतियात के तौर पर तत्काल मजदूरों को ग्लव्स एवं मास्क उपलब्ध करवाया। लाश को उठवाने के लिए जब मैंने नगर आयुक्त को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया जो दुर्भाग्य पूर्ण है। साथ ही साथ उप नगर आयुक्त सत्येंद्र वर्मा एवं सिविल सर्जन ने एक दूसरे पर इस मामले को टाल दिया। मैंने इस बात की जानकारी जिलाधिकारी को भी दी है। आज ज्ञात हुआ कि उस मरीज का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है। अब शव उठाने वाले मजदूरों, शव ले जाने वाले गाड़ी चालक, शव का दाह संस्कार करने वाले व्यक्ति एवं उनके परिजनों को भी कोरोना होने की आशंका है, जिनकी जाँच अत्यावश्यक है। इस पूरे मामले में नगर निगम के अधिकारियों एवं सिविल सर्जन की भूमिका बहुत ही नकारात्मक रही। डॉ प्रीति ने इस गंभीर मामले पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कठोर करवाई करते हुए, जल्द से जल्द शव उठाने वाले मजदूरों, शव ले जाने वाले गाड़ी चालक, शव का दाह संस्कार करने वाले व्यक्ति एवं उनके परिजनों का कोरोना जाँच जल्द से जल्द करवाये जाने की मांग की है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें