ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के बाथ थाना क्षेत्र के ऊंचागांव के मोहद्दीपुर बडुआ नदी के समीप सोमवार को मजदूरों से लदा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी। इस घटना में देशावर गांव के रहने वाले 35 वर्षीय सुखदेव तांती की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो अन्य घायल हो गए। ट्रैक्टर पर आधे दर्जन से अधिक मजदूर सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दुर्घटना के कारणों के तलाश में जुट गई। बाथ थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना कैसे हुई इसका पता लगाया जा रहा है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं इस घटना में घायल हुए देशावर गांव के रहने वाले रमेश कुमार और बड़हरा गांव निवासी अरुण कुमार का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
संतोष कुमार, सुल्तानगंज
संतोष कुमार, सुल्तानगंज
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें