ग्राम समाचार, बौंसी, बांका।बौंसी क्षेत्र के फागा पंचायत स्थित प्रतापपुर गांव में शुक्रवार को शंकर यादव उम्र 55 वर्ष आज तड़के गाय चराने के लिए निकला था कि भारी बारिश और वज्रपात में आने के कारण मौके पर ही 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई । साथ में चार बकरी भी मौके पर ही मर गयी।
उक्त व्यक्ति के पुत्र दिन दीनदयाल यादव उम्र 35 वर्ष, बिट्टू यादव उम्र 33 वर्ष और ललिता देवी पत्नी उम्र 50 वर्ष घर में मौजूद थे। साथ ही निशा कुमारी उम्र 17 वर्ष और रावी देवी उम्र 33 वर्ष घर कुशमाहा पंचायत अंगारू जबड़ा घर के अंदर बैठी थी फिर भी वज्रपात का असर इन लोगों पर हुआ और मामूली रूप से जख्मी हो गई। उसके बाद ये लोग रेफरल अस्पताल बौंसी में उपचार कराने आई जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ० ऋषिकेश सिन्हा ने खतरे से बाहर बताया और इन लोगों को घर जाने की सलाह दी।
उक्त व्यक्ति के पुत्र दिन दीनदयाल यादव उम्र 35 वर्ष, बिट्टू यादव उम्र 33 वर्ष और ललिता देवी पत्नी उम्र 50 वर्ष घर में मौजूद थे। साथ ही निशा कुमारी उम्र 17 वर्ष और रावी देवी उम्र 33 वर्ष घर कुशमाहा पंचायत अंगारू जबड़ा घर के अंदर बैठी थी फिर भी वज्रपात का असर इन लोगों पर हुआ और मामूली रूप से जख्मी हो गई। उसके बाद ये लोग रेफरल अस्पताल बौंसी में उपचार कराने आई जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ० ऋषिकेश सिन्हा ने खतरे से बाहर बताया और इन लोगों को घर जाने की सलाह दी।
मदन कुमार झा, प्रखंड संवाददाता, ग्राम समाचार, बौंसी
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें