ग्राम समाचार, दुमका। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इकाई मसलिया की ओर से गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर कई जगहों पर स्वयंसेवक भगवत ध्वज के सामने गुरुपूजन कार्यक्रम को करेंगे। जिला कार्यालय के मिले निर्देश के अनुसार यह घरों सामुहिक परिसरों व छतों पर सोसल डिस्टेंस का पालन करते मनाया जाएगा। यह मसलिया, गुमरो,दलाही, कुसुमघटा,मसानजोर, जेरूवा, घुरमुन्दनी, बाँक, बरमसिया, गाड़ापाथर,कप्सियो आदि कई जगहों में किया जायेगा। इसकी जानकारी खंड कार्यवाह केसरीनाथ ने दी।
केसरीनाथ, ग्राम समाचार, मसलिया(दुमका)- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें