ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- इग्नू समन्वयक प्रो विवेकानंद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इग्नू ने टर्म-एण्ड परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म, असाइनमेंट या प्रोजेक्ट ऑन लाइन जमा करने की अंतिम तिथि 15.07.2020 तक बढ़ा दिया है. जो छात्र ऑन लाइन असाइनमेंट जमा करना चाहते हैं वे प्रत्येक पेपर के असाइनमेंट को स्कैन कर अलग - अलग पीडीएफ बनाकर निम्नलिखित ईमेल ID (assignment201k.rc87@gmail.com) के माध्यम से जमा कर सकते हैं। प्रोजेक्ट (BTS, BCA etc) को निम्नलिखित ईमेल ID पर
Projects201.rc87@gmail.com जमा करेंगे। PGDRD etc के प्रोजेक्ट को दिल्ली लिंक पर जमा करना है न कि क्षेत्रीय कार्यालय देवघर में।
कोरोना वायरस के कारण जिला प्रशासन द्वारा गोड्डा कॉलेज, गोड्डा का अधिग्रहन कर लिया गया है। इसलिए
गोड्डा कॉलेज इग्नू अध्ययन केंद्र पर असाइनमेंट ऑफ लाइन जमा लेना संभव नहीं हो पायेगा।
जो छात्र ऑन लाइन असाइनमेंट जमा कर चुके हैं उन्हें फिर से ऑफ लाइन असाइनमेंट जमा नहीं करना है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें