ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त गोड्डा किरण पासी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल सावन का महीना 6 जुलाई से शुरू हो रहा है।सावन का यह महीना 3 अगस्त को खत्म होगा। सावन के महीने की आज पहली सोमवारी है। हालांकि, इस साल श्रावण मास के महीने में हर साल जैसी धूम-धाम देखने को नहीं मिलेगी| सावन के पहले सोमवार से ही मंदिरों में भगवान शिव और पार्वती के दर्शन और पूजा के लिए भक्तों की लाइन लग जाती है लेकिन कोरोनावायरस के कारण इस साल लोगों को अपने घरों में रहते हुए ही सावन मनाना होगा।राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार के बचाव एवं रोकथाम के लिए जिले के सभी मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे।
ज्ञात हो कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखण्ड उच्च न्यायालय व राज्य सरकार के निदेशानुसार श्रावणी मेले के आयोजन को भी इस वर्ष स्थगित रखा गया है। ऐसे में देवतुल्य श्रद्धालुओं को आस्था व सुविधा को देखते हुए श्रावण माह में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन हेतु ऑनलाइन वर्चुअल दर्शन की व्यवस्था की गयी है। इसको लेकर राज्य सरकार के वेबसाईट Jhargov.tv पर ऑनलाइन बाबा का दर्शन श्रद्धालु कर सकते हैं।
पंचाग के अनुसार सावन के महीने की प्रमुख तिथियां-
जुलाई 6- सावन का पहला सोमवार
जुलाई 13- सावन का दूसरा सोमवार
जुलाई 20- सावन का तीसरा सोमवार
जुलाई 27- सावन का चौथा सोमवार
अगस्त 3- सावन का पांचवा सोमवार और आखिरी सोमवार.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें