|
मोटर कामगार यूनियन की बैठक |
ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्टः- बुधवार को प्राइवेट बस स्टैंड गोड्डा में मोटर कामगार यूनियन के जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव की अध्यक्षता में बस संचालन कर्मियों की एक बैठक आहूत की गई।बैठक के बाद सक्षम पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री झारखंड सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर कम से कम राज्य के अंदर बस परिचालन की मांग की।बैठक में बताया गया कि लॉकडाउन के पूर्व में गोड्डा और महागामा बस स्टैंड से अन्य राज्यों सहित राज्य के अंदर 125 बसों का परिचालन होता था।लॉकडाउन के चलते बसों का परिचालन को रोक दिया गया।लगातार तीन माह तक बस का चक्का एक ही जगह पर जम जाने के चलते फुल 400 के करीब बस परिचालन से जुड़े कामगारों के समक्ष फांकाकशी की स्थिति उत्पन्न होने लगी है।हालांकि कुछ कामगार रोजगार को बदलकर अन्य रोजगार से अपना पेट भरना चालू कर दिया है।बात इतनी ही नहीं है बात कही इससे और आगे बढ़कर है।400 परिचालन कर्मी जिसमें ड्राइवर, कंडक्टर, खलासी, एजेंट आदि शामिल है के अलावे इससे जुड़े अन्य गरीब जैसे रिक्शा चालक, ठेला चालक, पान दुकानदार, नाश्ता दुकानदार, होटल वाले, चाय वाले गैराज वाले वजन ढोने वाले कुली, सफाई कर्मी, शौचालय वाले, समाचार पत्रों के हांकर, मनोरंजक किस्सा कहानियों की किताब बेचने वाले, मोबाइल रीचार्ज करने वाले, ठंडा बेचने वाले सहित अन्यान्य कई लोगों के सामने बेरोजगारी सीना ताने खड़ी हो गई है।ऐसे में सबसे बड़ी समस्या यह है कि कुछ लोगों के अलावे अन्य सभी लोग अपना पेशा को बदल नहीं पाएंगे।अगर बस मालिकों की बयां इसमें जोड़ दिया जाए तो बात दूर तक निकलती चली जाएगी।बैठक में आनंद यादव, असलम आदि सहित अनेकों लोग शामिल थे।
Editor -
भुपेन्द्र कुमार चौबे
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें