|
बंद का नेतृत्व करते झामकस के केन्द्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन |
ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- राष्ट्रव्यापी बंद का गोड्डा में व्यापक असर। गोड्डा- कोयले की कमर्शियल माइनिंग के विरोध में आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की इकाई राजमहल परियोजना पर व्यापक असर पड़ा। संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर आहूत बंद को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन किए गए और मोदी सरकार की नीतियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। मिली जानकारी के अनुसार राजमहल परियोजना से आज एनटीपीसी कहलगांव एवं एनटीपीसी फरक्का को कोयले की आपूर्ति ठीक ढंग से नहीं की जा सकी वही कोयले का उत्पादन भी बाधित रहा। झारखंड मजदूर कल्याण संघ के केंद्रीय अध्यक्ष -राजेश रंजन ने बताया कि खदान में कार्यरत मजदूरों सहित अन्य कर्मियों ने स्वेच्छा से कार्यों का बहिष्कार किया और खदानों की नीलामी प्रक्रिया की जमकर आलोचना की । उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय हड़ताल को लेकर विभिन्न श्रमिक संघ के नेताओं ने कमर कस ली है और आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रिकॉर्ड उत्पादन करने वाली राजमहल परियोजना में आज कोयले का उत्पादन नहीं हो सका। अन्य श्रमिक संघों में भारतीय मजदूर संघ के अंगद उपाध्याय,सीटू के अशोक साह, यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के राम जी साह, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के मिस्त्री मरांडी सहित अन्य नेताओं ने बंद को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
Editor -
भुपेन्द्र कुमार चौबे
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें