|
निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक |
ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 04.07.2020 को पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाईएस रमेश के द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के उद्देश्य से जिले में बनाए गए गोढ़ी चौक एवं प्रोफेसर कॉलोनी कंटेनमेंट जोन एवं विभिन्न चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने कंटेनमेंट जोन में प्रतिनियुक्त पुलिस बलों से पुछताछ कर सुविधाओं व विधि-व्यवस्था की जानकारी से अवगत हुए।निरीक्षण के क्रम में एसपी के द्वारा चेकपोस्ट पर सुरक्षा के हर पहलुओं का अवलोकन कर उपस्थित नगर थाना प्रभारी गोड्डा अशोक कुमार सिंह एवं पुलिस के जवानों को वाहनों के चेकिंग को लेकर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही पुलिस के जवानों को निदेशित किया कि सभी पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ कार्य करें एवं हरेक गतिविधि पर अपनी पैनी नजर बनाए रखें, ताकि अवैध और बिना वजह सड़को पर घूम रहे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जा सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा के द्वारा बताया गया जिले के बाजार क्षेत्र में अधिकांश दुकानों के मुख्य द्वार से हटकर जमीन का अधिग्रहण कर वहां पर दुकान की सामग्री रखी हुई है जो अवैध है एसपी के द्वारा निर्देश दिया गया कि ऐसे दुकानों के द्वारा यथाशीघ्र अपने अपने सामानों को अंदर कर अपनी दुकान एरिया के अंदर में किए जाएं अन्यथा उनके सामानों को जप्त कर लिया जाएगा। चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी को सजग रहते हुए पूरी तत्परता के साथ कार्य करने की बात कही। साथ ही चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस के जवानों को स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। जिले में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को मास्क का वितरण किया गया साथ ही साथ कोरोना वायरस से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई।पुलिस अधीक्षक गोड्डा के द्वारा 5 कंटेनमेंट जोन में नियंत्रण क्षेत्र की विशिष्टता, कारगिल चौक ,हटिया चौक ,पर जनता से संम्पर्क स्थापित कर कोरोना वायरस के बचाव के लिए संदेश दिए गए। मौके पर नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह व पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
Editor -
भुपेन्द्र कुमार चौबे
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें