GoddaNews: रेड क्रॉस द्वारा: सेवा का सेंचुरी बनाया गया


सेवा का सेंचुरी 
ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  लॉक डाउन के दौरान जिला प्रशासन के तत्वावधान में अडानी पॉवर और नगर परिषद के सहयोग एवं भाप्रसे पदाधिकारी ऋतुराज के निदेशन में रेडक्रॉस द्वारा संचालित विभिन्न कम्युनिटी किचन में बतौर सेवादार के अलावा प्रवासी श्रमिकों के मेडिकल टेस्ट एंड डिस्पैच में लगे कर्मियों के बीच निःशुल्क नाश्ता, ओआरएस व ग्लूकोज वितरण आदि में लगातार त्रुटिहीन सेवा दे रहे रेडक्रॉस सोसायटी शाखा गोड्डा के रविवार को सेवा के सौ दिन पूरे हुए। उक्त आशय की जानकारी देते हुए रेडक्रॉस के कार्यकारिणी सदस्य सुरजीत झा ने बताया कि इस दौरान रेडक्रॉस परिवार के 27 सदस्यों ने अपनी सेवा दी जिसमें सदस्य समीर कुमार दुबे, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार गाडिया, मो. तनवीर इरफानी उर्फ़ शेरू खान, अमित राय, सौरभ परासर उर्फ बच्चु झा, इम्तियाज अहमद, मिथिलेश कुमार, अखिल झा, आशुतोष झा, शिवेंद्र झा, अमरेन्द्र सिंह बिट्टु, सुभाष चन्द्र दास, मनोज कुमार पप्पु, सत्यकाम राहुल, दयाशंकर, मनोज भारती, अमित बोस, मो. शाहिद इक़बाल, शेषमणि पांडेय एवं सुनील साह ने जहां सेवादार के तौर पर अपनी उल्लेखनीय सेवा दी वहीं समीर दुबे, मुकेश गाडिया, सर्वजीत झा, अमित राय, बच्चु झा एवं प्रीतम गाडिया द्वारा डिस्पैच सेंटर के सेवादारों के लिए सुबह - शाम नाश्ता आदि भी उपलब्ध करवाया गया। पिछले दिनों सेवा के 90 दिन पूरे होने पर जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र देते हुए उपायुक्त किरण कुमारी पासी एवं उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने रेडक्रॉस के सेवाभाव की भूरी-भूरी प्रशंसा की थी।



Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति