GoddaNews: "सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी" अभियान को लेकर विडियो कांफ्रेंसिंग से हुई बैठक



उपायुक्त, गोड्डा
ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज दिनांक 03.07.2020 को गोड्डा ज़िले में आज नीति आयोग द्वारा संचालित सुरक्षित दादा-दादी नाना-नानी अभियान को उपायुक्त गोड्डा किरण पासी के द्वारा किया गया। इसके अंतर्गत आज जिला स्तरीय वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग बुलाई गई। जिसमे इस अभियान के वर्किंग मॉडल पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई| इस मीटिंग में उपायुक्त के अतिरिक्त नीति आयोग कोषांग प्रभारी संतोष कुमार, JSPL के डीपीएम सुशील दास एवं पीरामल फाउंडेशन की तरफ से तृप्ति वत्स एवं सुहैल अंसारी भी मौजूद थे| इस मीटिंग में पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पीरामल फाउंडेशन के द्वारा सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी अभियान क्यों लाया गया एवं इसके 28 ज़िलों के अनुभवों को भी साझा किया गया और ये बताया गया कि इस कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा बुजुर्ग लोगों को है| इस बीमारी से अबतक हुए मौतों में सबसे अधिक 50% से ज्यादा आंकड़ा बुजुर्गों का ही है| इस कारण इसे सभी 112 ज़िले में शुरू किया गया हैै| मीटिंग के दौरान एक विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई जिसमे की ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर एक-एक प्रभारी नियुक्त किया जाना है जो की डीपीएम जेएसएलपीएस सुशील दास के निरिक्षण में इस कैंपेन को आगे बढ़ाएंगे और प्रत्येक सप्ताह इसका मूल्यांकन भी किया जाएगा| उपायुक्त  के द्वारा जिलास्तरीय एक PMU गठित करने को कहा गया, जिसमे सभी विभागों के कोऑर्डिनेटर को शामिल किए जाने की बात कही गई| इस कैंपेन को सफल बनाने के लिए हर संभव कदम उठाने के लिए उपयुक्त ने मीटिंग में उपस्थित लोगों को आदेश दिया|

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति