ग्राम समाचार जामताड़ा:
जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भूदोलिया एवं जिला खनन पदाधिकारी श्री राजाराम प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से कि गई कार्रवाई
आज दिनांक 04 जुलाई 2020 को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया एवं जिला खनन पदाधिकारी श्री राजाराम प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से कुंडहित प्रखंड के बाबूपुर के समीप औचक छापामारी कर बालू लोड कुल 21 ट्रकों को जब्त किया गया।
इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भूदोलिया ने बताया कि उपायुक्त महोदय के निर्देश पर आज जिला परिवहन विभाग एवं जिला खनन विभाग साथ ही संबंधित थाना के सहयोग से आज कुंडहित प्रखंड के बाबूपुर के समीप औचक निरीक्षण किया गया जिसमें जिला प्रशासन को बड़ी कामयाबी मिली। हमने संयुक्त रूप से करवाई करते हुए कुल 21 बालू लदे ट्रकों को जब्त किया। सभी पकड़े गए ट्रकों को जब्त करके अग्रेतर कार्रवाई हेतु थाना भेज दिया गया है। इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी श्री राजाराम प्रसाद ने बताया कि जिला खनन विभाग द्वारा आगे भी इस तरह की कार्रवाई होता रहेगा। जिला प्रशासन जामताड़ा द्वारा इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में खौफ का माहौल बनेगा। जिला प्रशासन लगातार इस तरह की कार्रवाई करती रहेगी ताकि इन माफियाओं पर नकेल कसा जा सके।
अरविंद ओझा, ग्राम समाचार, जामताड़ा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें