ग्राम समाचार खैरा:
नाला थाना क्षेत्र के पांजुनिया गाँव से एक महिला के लापता होने की खबर सामने आया हैl बताया जाता है 67 वर्षीय मंगला मंडल पहली जुलाई के दोपहर को घर से निकलीं थी, मगर काफी खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिली।
इस संबंध में सिमंत मंडल एवं प्रकाश मंडल द्वारा अपने माँ के खो जाने की सूचना स्थानीय थाने में दर्ज कराया हैl जिसमें दिमागी हालत खराब होने की बात कही गई है। सिमंत मंडल से मिली जानकारी के अनुसार घर से निकलते वक्त मंगला मंडल सफेद साड़ी में थी, वह चश्मा तथा चप्पल घर में ही छोड़ गयी है।
इस संबंध में पुत्रों ने मोबाइल नंबर 7462920671 जारी कर, मिलने पर सूचना दिए जाने का अनुरोध किया है।
विवेक आनंद, ग्राम समाचार, खैरा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें