ग्राम समाचार खैरा:
फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत बिन्दापाथर थाना क्षेत्र के धसनिया गाँव में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गया। बताया जाता हैं लगभग पचास वर्षीय सुनील यादव वर्षा के बाद कुदाल लेकर खेत बांधने गया था, जहाँ ठनका गिरने से घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। बताया जाता हैं मृतक बहुत ही गरीब किसान था। मौत की खबर से पुरे परिवार के समक्ष दु:ख का पहाड़ टुट पड़ाl परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर धुतला गाँव में ठनका गिरने से गौर चंद्र यादव के गाय, बैल, बछड़ा सहित चार मवेशी की मौत घटना स्थल पर ही हो गया। इसकी कीमत लगभग एक लाख रूपया बताया जाता हैं। बताया जाता हैं घर के पिछवाडे में मवेशी बंधा हुआ थाl जहाँ ठनका गिरने से मौत हो गया। लोगो ने मुआवजे का मांग किया है।
विवेक आनंद, ग्राम समाचार, खैरा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें