ग्राम समाचार मिहिजाम:
चित्तरंजन, 02 .07.2020: विद्युत रेलइंजन निर्माण क्षेत्र में चितरंजन रेल्इंजन कारखाना की डानकुनी स्थित सहयोगी इकाई द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 का पहला रेल्इंजन (डब्ल्यूएजी 9 एच सी 32728) को देश सेवा के लिए रवाना किया गया।
डानकुनी इकाई को पश्चिम बंगाल सर्कार द्वारा श्रमिक स्पेशल रेल गाड़ियों के संचालन स्वरुप जून माह के मध्य अधिकृत किया था तथा उसके पश्चात चिरेका की डानकुनी इकाई में 19 जून 2020 से सीमित कर्मचारियों के साथ कोविद-19 के सन्दर्भ में सतर्कता का पालन कर उत्पादन कार्य आरंभ किया गया। यह कर्मचारियों और अधिकारियों के समर्पित प्रयास का परिणाम है कि, इतने कम दिनों में 29 जून तक वित्तीय वर्ष 2020-21 का प्रथम रेल्इंजन का निर्माण करने में डानकुनी / चिरेका को सफलता मिली है।
रोहित शर्मा, ब्यूरो, जामताड़ा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें