ग्राम समाचार मिहिजाम:
सोशल डिस्टेंस व मास्क के पालन को लेकर मिहिजाम पुलिस लगातार निरीक्षण जगह-जगह कर रही हैं। इसी क्रम में मिहिजाम थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित दिगंबर जैन मंदिर में रविवार को मिहिजाम थाना प्रभारी सुमन कुमार अपने दल बल के साथ मंदिर परिसर में निरीक्षण को लेकर पहुंचे। बताया जाता है कि आनीकांत सागर जी महाराज के चातुरमास के तहत रविवार को कलश स्थापना का आयोजन किया जा रहा है। इसी को लेकर सोशल डिस्टेंस व मास्क के नियमों का पालन के निरीक्षण को लेकर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। वहीं प्रभारी ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए पूजा पाठ करने के लिए जैन समाजों के सदस्यों से कहा। वहीं प्रभारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रकोप से आम जनजीवन काफी खतरे में पड़ रहा है, ऐसे में लोग खुद की सुरक्षा स्वयं करें। इसी में लोगों की समझदारी है। वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर लगातार निरीक्षण जारी है। नियमों के उल्लंघन करते पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मौके पर जैन समाज के अध्यक्ष अशोक जैन, कोषाध्यक्ष संजय चावड़ा, मंत्री अनिल जैन, उपमंत्री नीरू जैन, पूजन मंत्री विनय छाबड़ा, सदस्य अशोक छाबड़ा व अन्य उपस्थित थे।
रोहित शर्मा, ब्यूरो, जामताड़ा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें