ग्राम
समाचार मिहिजाम:
झारखंड
जन जागृति मंच के जिला संयोजक राकेश लाल ने सोमवार को जामताड़ा उपायुक्त गनेश
कुमार को कचरा उठाओ कार्य बंद होने को लेकर ज्ञापन सौंपा। सौपे गए ज्ञापन में कहा गया कि मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र में पिछले कई
दिनों से कचरा उठाओ का कार्य बंद है। पूरे मिहिजाम नगर में चौक चौराहों, मुख्य
रास्तों पर विभिन्न मोहल्लों में लोगों के घरों के आसपास कचरा का ढेर लगता जा रहा
हैं। कहा गया कि एक तो लोग इस कोविड-19 महामारी
से बचने के लिए तमाम सुरक्षा उपाय कर रहे हैं। वहीं मिहिजाम नगर परिषद की उदासीनता
के कारण कचड़ा उठाओ का कार्य बंद पड़ा है। नगर परिषद कार्यालय इस पर ध्यान नहीं दे
रही है, जिस कारण जगह-जगह गंदगी का अंबार लग गया है। इस कारण अन्य महामारी फैलने
का भी डर लोगों को सता रही है। वही से कहा
उपायुक्त से कहा कि मिहिजाम नगर के लाखों लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा एवं जीवन की
बात है, इस विषय पर अपने स्तर से पहल करते हुए समस्या का समाधान करें।
रोहित
शर्मा, ब्यूरो, जामताड़ा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें