ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर क्षेत्र के सिलमपुर गांव में कीटनाशक दवा खाने से 17 वर्षीय एक युवक की मृत्यु हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार सिलमपुर गांव निवासी ओम प्रकाश भगत के पुत्र ऋत्विक कुमार भगत 17 वर्ष है। घटना से गांव में मातम का माहौल बन गया है। वही महेशपुर थाने में सूचना मिलते ही थाने के पुलिस अवर निरीक्षक ब्रज किशोर सिंह, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक पुनीत कुमार गौतम ने दलबल के साथ सिलमपुर गांव पहुँचकर परिजन सहित आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। और शव को अपने कब्जे में लिया। उधर घटना को लेकर रविवार को मृत युवक के पिता ओम प्रकाश भगत के द्वारा महेशपुर थाने में दिए गए लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि उसका पुत्र प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था, जिससे लेकर वह काफी तनाव में रहता था। विगत शुक्रवार शाम को तनाव में आकर आत्महत्या करने के उद्देश्य से कीटनाशक दवा खा लिया। जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो आनन फानन में परिजनों ने उसे इलाज हेतु पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट अस्पताल ले गए। इलाज के क्रम में रामपुरहाट अस्पताल में स्थिति बिगड़ते देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु बर्दमान रेफर कर दिया। वही युवक को बर्दमान ले जाने के क्रम में शनिवार देर रात को मृत्यु हो गई। जिसके बाद मृत युवक को परिजनों ने रविवार अहले सुबह अपने घर ले आएं। मृतक युवक के पिता ओम प्रकाश भगत के लिखित आवेदन के आधार पर महेशपुर थाने में यूडी कांड संख्या 09/2020 दिनांक 05/06/2020 को दर्ज किया गया।
ग्राम समाचार,देवव्रत कुमार दास महेशपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें