Pakur News: हिरणपुर बिना चालान के पत्थर लदे ट्रक पकड़ाया
ग्राम समाचार, पाकुड़। हिरणपुर मोटर यान निरीक्षक (एमबीआई) रजनीकांत सिंह ने गुरुवार को प्रखण्ड के हाथकाठी स्थित मुख्य सड़क से पत्थर लदे एक ओभरलोड ट्रक को पकड़ा। जिसे थाना के सुपुर्द कर दिया गया। यान निरीक्षक ने पाकुड़ की और से आ रहे पत्थर लदे ट्रक संख्या बीआर10 जी ए 4363 को रोककर पूछताछ किया। जिसमें लोड किये गए पत्थर की माइनिंग चालान नही पाया गया। वही ट्रक में ओभरलोड पाया गया। यान निरीक्षक ने बताया कि ट्रक में लदे पत्थर की चालान की जाँच करने के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें