Pakur News: अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में बाइक से टक्कर लगने से एक महिला घायल
ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पेनम लिंक आलूबेड़ा जाने वाली सड़क छोटा पहाड़पुर के समीप मोटरसाईकल से ठोकर लगने में एक महिला गंभीर रूप से घायल.घायल महिला को ग्रमीणों के सहायता से एम्बुलेंस के द्वरा सीएचसी लाया गया। जहा सीएचसी में मौजूद चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रेम कुमार मरांडी एवं डॉ. नसीम के द्वरा घायल महिला का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए दुमका सदर रेफर कर दिया गया.डॉ. प्रेम कुमार मरांडी ने बताया कि घायल महिला का दाहिना पैर हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल महिला फागुनी कोल्हीन उम्र 40 वह अपने घर पचुवाड़ा कॉल टोला से पैदल अमड़ापाड़ा बाजार की और जा रही थी। इसी बीच संदीप केवट नामक युवक बाइक संख्या JH10 AC 0196 अमड़ापाड़ा बाजार से बाइक में सवार होकर अपने ससुराल पचुवाड़ा जीतू केवट के घर जा रहे था।इसी क्रम में छोटा पहाड़पुर के निकट दुर्घटना घटी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें