ग्राम समाचार, पाकुड़। आमड़ापाड़ा-पाकुड़ कोल माइंस सड़क के पोखरिया गांव के पास बुधवार को एक डंपर चालक द्वारा खड़े डंपर को पीछे से जोरदार टक्कर मारने से उक्त चालक घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार डंपर चालकों द्वारा पाकुड़ से कोयला ऑनलोड कर वापस अमड़ापाड़ा जा रहा था। इसी क्रम में पोखरिया गांव के पास नो एंट्री में खडे डंपर को उक्त डंपर चालक द्वारा पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। जिससे एक डंपर चालक बुरी तरह से घायल हो गया।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें