ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार बाजारों में दुकानें खोली जा रही हैं। परंतु ऐसा देखा जा रहा है कि दुकानों से सामग्री क्रय-विक्रय के दौरान लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरह से अनुपालन नहीं किया रहा है व दुकानों के आगे भीड़- भाड़ जैसी स्थिति बनी रहती है। जो कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार की दृष्टि से सही नहीं है। सभी दुकानदारों, प्रतिष्ठान संचालकों को सख्त हिदायत दी जाती है कि वह अपने प्रतिष्ठान व दुकान संचालन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन निश्चित रूप से कराएं व इस बात का विशेष ध्यान रखें कि दुकानों में आने वाले ग्राहक निश्चित रूप से मास्क/गमछा का उपयोग करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सामानों का क्रय - विक्रय हो। यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क लगाए दुकान में सामान लेने आता है अथवा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करता है तो उसे ऐसा करने से परहेज करने एवं मास्क व सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन करने के लिए प्रेरित करें।अगर दोबारा वह व्यक्ति इसका अनुपालन नहीं करता है तो उन्हें सामान न दें व खाली हाथ लौटा दें। इससे लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने व मास्क पहनकर बाहर निकलने की प्रवृति को बढ़ावा मिलेगा।सभी दुकानदार स्वयं मास्क का उपयोग करेंगे ही साथ ही अपने प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मियों के स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य अवधि के दौरान मास्क, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध करायेंगे। प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखेंगे। डीसी ने पिछले दिनों सभी प्रखंडों के प्रखंड़ विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को विशेष रूप से निगरानी रखने का निर्देश दिया है। ताकि जो भी दुकानेंए प्रतिष्ठान खोले जाते हैं वहां सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन होने के साथ गृह मंत्रालय एवं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों का अनुपालन सही रूप से किया जाए। निर्देशित किया कि वैसे दुकान, प्रतिष्ठान जिनके द्वारा जारी दिशा- निर्देशों का अनुपालन सही तरीके से नहीं किया जा रहा हो के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करें।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें