ग्राम समाचार, पाकुड़। हिरणपुर स्थित सरकारी मवेशी हाट परिसर में गुरुवार को लगने वाले मवेशी हटिया वैश्विक महामारी कोविड 19, कोरोना को लेकर सरकार के निर्देश पर लगभग तीन माह से बंद पड़ा है। हटिया में काफी संख्या में मवेशी,बकरी,भेस का खदिर बिक्री का कारोबार चलता था। हटिया में झारखंड, बंगाल सहित बिहार आदि कई राज्यो के पशु व्यपारी आया करते थे। इस हटिया के बन्द होने से सरकार का राजस्व में लाखो रुपया का नुक्शान भी हो रहा है।
उधर इस हटिया को बंद होने के बाद से कई कथा कथित पशु करो बार से जुड़े लोगों द्वारा चोरी छिपे हिरणपुर स्थित सन्तलुक्स अस्पताल के समीप मैदान में लगाना शुरू कर दिया गया। जिसमें कोरोना को लेकर लगाए गए सभी नियमो का अनदेखा कर पशु कारोबारी को खरीद बिक्री करते देखा गया। उधर हाथकाठी में भी भीड़ लगाकर लोगो को बकरी की खरीदार करते देखा गया। मालूम हो कि बीते सप्ताह हिरणपुर पुलिस ने चोरी छिपे लगने वाले मवेशी हटिया को बंद करवाया था ।ज्ञात हो कि देश मे आई कोरोना महामारी को लेकर सरकार ने भीड़ भाड़ न लगाने मास्क पहने, सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया है। जिसके बाद से हिरणपुर सरकारी हटिया बंद पड़ा है। बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने बताया कि चोरी छिपे लगने वाले मवेशी या बकरी हटिया की जानकारी नही है जानकारी मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें