ग्राम समाचार, पाकुड़। ब्यूरो रिपोर्ट:- कोरोना वायरस (कोविड-19) के फैलाव को रोकने के लिए आगामी 31 जुलाई तक सूबे में लॉकडाउन है जारी सोमवार से पवित्र माह श्रावण (सावन) शुरू होने वाला है। विशेषकर इस माह में भगवान शिव का जलाभिषेक एवं आराधना करने की परंपरा रही है। काफी संख्या में लोग अपनी मन्नत को पूरा करने के लिए कावर यात्रा कर विभिन्न शिवालयों (मंदिर) में भगवान शिव को जलाभिषेक करते हैं। लेकिन, ऐसा इस बार संभव नहीं है। कोरोना वायरस (कोविड-19) के के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने पूर्व में ही आगामी 31 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश में भी किसी भी तरह के धार्मिक आयोजनों की अनुमति नहीं दी गई है। यहां तक की विश्व प्रसिद्ध देवघर एवं बासुकीनाथ श्रावणी मेला के आयोजन पर भी रोक लगा दी गई है। ताकि इस कोरोना नामक महामारी का हम मुकाबला कर सके। डीसी कुलदीप चौधरी ने आम लोगों से इस बार सावन माह में घरों में ही परिवार के साथ भगवान शिव की आराधना एवं जलाभिषेक करने की अपील की है। उन्होंने कांवर यात्रा भी इस बार नहीं निकालने का आग्रह किया है। गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदी आम लोगों के हितों को ध्यान में रख कर उठाया गया कदम है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए यह जरूरी है कि हम मास्क का उपयोग करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें। अगर इसमें कहीं कोई लापरवाही बरती जाती है तो जिला प्रशासन सख्ती से पेश आएगा। लॉक डाउन तोड़ने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। डीसी ने पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी,सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी,थाना प्रभारी व जिले के वरीय पदाधिकारियों को लॉक डाउन का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने सभी शिवालयों के बाहर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात करने को कहा है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें