Pakur News: अमड़ापाड़ा पहाड़िया परिवारों में पोषण वाटिका विकसित किया जा रहा है.
ग्राम समाचार, पाकुड़। ब्यूरो रिपोर्ट:- अमड़ापाड़ा झारखण्ड सरकार ग्रामीण विकास विभाग के तत्वाधान में जेएसएलपीएस के उड़ान परियोजना के अंतर्गत बिशिष्ट जनजाति समूह में पोषण संबंधी समस्यायों को दूर करने के लिए पहाड़िया परिवारों में पोषण वाटिका विकसित किया जा रहा है यह काम पूरे अमड़ापाड़ा में 1100 पहाड़िया परिवारों के साथ किया जाना है जिसमे उनलोगों को निःशुल्क सब्जी का किट दिया जा रहा है जिसमे उत्तम किस्म के आठ प्रकार के सब्जी शामिल है।जिससे के उनलोगों को पूरे हफ्ता भर के सब्जी की पूर्ति हो सके। ओर इस पोषण वाटिका का विकास पूरी तरह से जैविक विधि के द्वारा सम्पन किया जाना है। आज इसी अंतर्गत अमड़ापाड़ा के अनेक गांव में सब्जी किट का वितरण बीपीएम प्रदीप कुमार और वाईपी सुमित कुमार के द्वारा किया गया । इस संबंध में बीपीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि उड़ान परियोजना के अंतर्गत विशिष्ट जनजाति के महिलाओं के सवलंबन हेतु कई प्रकार के काम किये जा रहे है आज उसी अंतर्गत आठ प्रकार के सब्जी का किट का वितरण किया गया जिसमे पीसीएम जमुना पहाड़िया , रमेश पहाड़िया ओर गांव के लोग शामिल थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें