ग्राम समाचार, पाकुड़। जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार नीति आयोग के सहयोगी टीम पिरामल फाउंडेशन के डीटीएम तुहीन बनर्जी ने न्यूट्रेशन हब के चयन के लिए भवन का निरीक्षण किया. जिसमें आलूबेडा स्थित एचडब्लूसी, डूमरचीर और पकलो स्थित एसएचसी भवन का निरीक्षण किया गया. वहीं पिरामल फाउंडेशन के प्रखंड परिवर्तन पदाधिकारी अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि डूमरचीर में दो नव निर्मित भवन हैं. वहीं न्यूट्रेशन हब के लिए सुचारू रूप से व्यवस्था हैं. वहीं तुहीन बनर्जी ने कहा कि सभी भवन का निरीक्षण के बाद जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौपा जाएगा. आगे जिला प्रशासन जहां चाहे वहाँ न्यूट्रेशन हब बनाया जा सकता हैं।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें