ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को ही सुबह से ही आसमान काले बादलों से ढंका रहा। जिस कारण दिन में ही रात सा नजारा दिखने लगा।वहीं दोपहर को मूसलाधार बारिश हुई।बरसात से नालियां जाम रहने के कारण सड़कों पर पानी बहने लगा।जिससे कई घरों में भी पानी घुस गया।हालांकि बारिश से भीषण गर्मी में जूझ रहे लोगों को राहत भी मिली।इधर बारिश के बाद चौक चौराहों , ग्रामीण सड़कों आदि में हुए जलजमाव के कारण आम जनो को आवागमन की कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा। बारिश से किसान भी काफी खुश देखे गये और वे बिचड़ों की देखभाल हेतु खेतों की ओर रवाना हुए । इधर बरसात के कारण शुक्रवार को पाकुड़िया के अन्य हाट बाजार काफी प्रभावित हुए।क्योंकि दूर के ग्राहक बारिश के कारण हाट नही आ सके । जिस कारण खरीद बिक्री पर असर पड़ा।समाचार प्रेषण तक आसमान काले बादलों से ढंका था वहीं बरसात भी थमने का नाम नहीं ले रही थी।
ग्राम समाचार विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें