ग्राम समाचार, पथरगामाः- सोमवार का दिन पथरगामा के लिए बिजली आपूर्ति के मामले में बिल्कुल काला दिन साबित हुआ।लगातार 6 घंटे तक बिजली ब्लैक आउट रही।लोग बिजली के लिए तरस गए।लोगों का इनवर्टर भी बैठ गया।बस एक मोबाइल फोन ही शेष रह गया है डिस्चार्ज होने से।रोजाना की तरह सोमवार को भी बिजली की आंख मिचौली जारी रही।प्रत्येक 10 से 15 मिनट के बाद एक से डेढ़ घंटा काट लिया जाता रहा।1:20 से लोड शेडिंग के नाम पर जो बिजली रूठ कर गई वह संध्या 6:00 तक लौटकर नहीं आई थी।दूरभाष पर पावर सब स्टेशन के ऑपरेटर अजीत यादव ने बताया कि जैसे ही लोड शैडिंग के बाद 2ः20 में विद्युत आपूर्ति चालू किया गया वैसे ही लाइन में फॉल्ट आ जाने के चलते पावर कट हो गया।विभागीय कनीय अभियंता मधुसूदन माजी ने दूरभाष पर संपर्क करने पर बताया कि तुरंत पता करके बताता हूं और वे पता करते ही रह गए।लोगों का प्रश्न अनुत्तरित रह गया कि जब लाइन कटा हुआ था उस दौरान लाइन में फॉल्ट कैसे हो गया?संध्या 6:00 समाचार भेजे जाएं तक फॉल्ट को नहीं ढूंढा जा सका था।
-: अमन राज,पथरगामा :-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें