ग्राम समाचार, पथरगामाः- शनिवार की संध्या घाट अमरपुर निवासी देवेंद्र गुप्ता और सुधीर गुप्ता पर कनीय अभियंता मधुसूदन माजी के लिखित बयान पर पथरगामा थाना में बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया गया है।मिली जानकारी के अनुसार कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार अमर की अध्यक्षता में जिले भर में चलाए जा रहे हैं सघन छापामारी अभियान के दौरान निरीक्षण के क्रम में विभागीय कनीय अभियंता नें शनिवार के उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को बिजली तार में टोका फंसा कर अवैध रूप से मिल चलाने का दोषी पाया गया था।विभागीय कनीय अभियंता ने बताया कि विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान लगातार चलता रहेगा।
-: अमन राज,पथरगामा :-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें