ग्राम समाचार, पथरगामाः- पथरगामा में बिजली की आपूर्ति दिनोंदिन बद से बदतर होती जा रही है।गत सप्ताह भर से पथरगामा पावर सबस्टेशन के द्वारा दीपावली मनाया जा रहा हैै।24 घंटा में बमुश्किल 6 घंटा भी निर्वाध लाइन नहीं मिल पा रहा है।घंटा दो घंटा के बाद आई बिजली बमुश्किल आधा घंटा भी नहीं टिकती है।पूछे जाने पर बार-बार वही रटा रटाया जवाब मिलता है कि अमुक जगह पर तार गिर गई है। बार-बार तार गिरने का स्थान तयशुदा है।इसमें तुलसी कित्ता, लंकापट्टी, बाबा जी पहाड़, अमडीहा, घाट कुराबा, बारकोप और लखन पहाड़ी वैसे चिन्हित स्थल हैं जहां पर ही बिजली की तार गिरने की सूचना बार-बार पावर सबस्टेशन द्वारा दिया जाता रहता है।मरम्मति के नाम पर विभाग क्या करती है वह विभाग ही जाने क्योंकि प्रत्येक 10 से 5 मिनट के बाद घंटों लाइन का गायब होना नहीं थम रहा है। गत शुक्रवार की रात्रि 1:30 बजे से बिजली जो गायब हुई है वह शनिवार को 2:30 समाचार भेजने तक नहीं आई है।बीच में 2 से 4 मिनट के लिए बिजली पहुंची भी परंतु बिजली व्यवस्था अभी तक सुचारू नहीं की जा सकी है।इस बाबत भी पूछे जाने पर कभी तुलसी कित्ता में तार गिरने की बात बताई गई तो कभी तरडिहां मोड़ पर तार गिरने की बात बताई गई।लगातार बिजली के गुल रहने के कारण आज जलापूर्ति ठप हो गई।लोगों के घरों का इनवर्टर डिस्चार्ज हो गया।मोबाइल चार्ज करना भी संभव नहीं रहा।पूछे जाने पर विभागीय कनीय अभियंता ने बताया कि तार जर्जर हो जाने के चलते ऐसी परेशानी उठानी पड़ रही है।अब कारण चाहे जो भी रहा हो परंतु आलम यह है कि बिजली सुख पहुंचाने की जगह दुख पहुंचा रहा है।
-: अमन राज, पथरगामा :-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें