SDM को किट देते मोबिस ड्राइविंग साइंस इंडिया लिमिटिड धारूहेड़ा के असिस्टेंट जीएम अरविंद थोमस बारा. |
ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : जिला प्रशाासन की ओर से कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए बनाए गए डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर फंड व जिला रैडक्रास सोसायटी रेवाड़ी में मदद देने का सिलसिला जारी है। बुधवार को हुंडई मोबिस ड्राइविंग साइंस इंडिया लिमिटिड धारूहेड़ा के असिस्टेंट जीएम अरविंद थोमस बारा द्वारा कोविड-19 में जरूरतमंद लोगों के लिए 100 सुखा राशन किट एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव सौंपी। राशन किट में चावल, गेहूं, चीनी, मूंग दाल, चना दाल, नमक, लाल मिर्च पाउडर, बाथ शॉप, बिस्कुट, चाय पत्ती, कूकिंग ऑयल आदि शामिल है। एसडीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी को मिलकर लडऩा है। सक्षम व्यक्तियों द्वारा किए जा रहे ऐसे नेक कार्यो से अन्य लोगों को भी दान करने की प्रेरणा मिलेगी। रविन्द्र यादव ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना की रोकथाम व जरूरतमंदों की मदद के लिए डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर फंड रेवाड़ी शुरू किया गया है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग व संस्थाए आर्थिक रूप से सक्षम हैं, उन्हें संकट की इस घड़ी में यथासंभव मदद करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला रैडक्रास सोसायटी रेवाड़ी का खाता पंजाब नैशनल बैंक में है और खाता नंबर 4681000100022822 व आइएफएससी कोड पीयूएनबी 0468100 है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें